आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर में 29 जुलाई को एक एजेंट से 12 लाख 20 हज़ार की लूट के मामले में पुलिस ने लूट में शामिल व 25 हज़ार के इनामी को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लूट की घटना में इस्तेमाल हुई ओला कार को भी बरामद किया गया जिसको मुम्बई से लूट के लिए लाया गया था और फिर उसी से मुम्बई 5 आरोपी फरार हुए थे। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूट के 2 लाख 2 हज़ार रुपये भी बरामद किये। बता दें कि घटना में शामिल 2 अन्य को पहले ही पकड़ा जा चुका है जिनके कब्जे से 4 लाख नकदी बरामद की गयी थी। घटना में शामिल अभी भी 4 फरार हैं जो मुम्बई भाग चुके थे। 29 जुलाई को उमाशंकर जायसवाल पुत्र शिवकुमार जयसवाल निवासी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ जो वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्यकर्ता है। एक्सिस बैंक से 4 लाख 50 हज़ार रूपया व एक अन्य बैंक सरायमीर से 7 लाख 70 हज़ार रूपये निकालकर सरायमीर से अपने घर फूलपुर मोटर साईकिल से जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों द्वारा गंगाप्रसाद इण्टर कालेज जगदीशपुर के सामने मोटर कार से मोटर साईकिल में टक्कर मारकर गिराकर पैसो से भरा बैग छीन लिया गया था। जिसमें 12 लाख 20 हज़ार रूपये नकद व मोबाईल था। अभियुक्त साकिर पुत्र शाह आलम नि पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जबकि रेहान को वाराणसी एअरपोर्ट व जाकी को फूलपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़