आज़मगढ़- प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में आईपीएस अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाया है। इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद का नोडल ऑफिसर बनाए गए डीजी विजय कुमार मौर्य ने आजमगढ़ जनपद का दौरा किया। मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजे विजय मौर्या ने कहा कि अपराधियों को जब या लगेगा कि अपराध घाटे का सौदा है। तभी अपराधी अपराध करना बंद करेगा और पुलिस फोर्स से घाटे का सौदा बनाकर ही रहेगी। एडीजी का कहना है कि अपराध से जो भी अपराधी पैसा व संपत्ति अर्जित किए हैं। उनके सारे पैसे व संपत्तियों को जप्त किया जाएगा इसके साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा जिससे आम जनता के बीच पूरी सपना विश्वास अर्जित कर सकें। एडीजी का कहना है कि बड़े अपराधियों पर कार्रवाई करेगी। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एडीजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष जनता के बीच जाकर जनता की सुनवाई करें। पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए एडीजी ने कहा कि यदि कोई भी पुलिस का अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो उसे संबंधित थाने में ही अंदर किया जाएगा। आजमगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर आए एडीजी ने पुलिस लाइन के साथ-साथ मंडल कारागार का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़