आजमगढ़- उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने वर्ष 2018 के सम्मान पुरस्कारों की घोषणा कर दी इस सम्मान पुरस्कार के तहत प्रदेश के बड़ी संख्या में साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले साहित्यकारों लेखकों को पुरस्कृत किया गया इसके तहत आजमगढ़ जनपद की सोनी पांडे को हिंदी एस पाल सम्मान के लिए चयनित किया गया, मीडिया से बातचीत करते हुए लेखिका सोनी पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कार चयन में मेरा नाम चयनित किया गया है निश्चित रूप से अच्छा लग रहा है और एक अच्छी शुरुआत है, आजमगढ़ क्षेत्र में काफी रही है इसलिए है क्योंकि इसके बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, उन्होंने कहा कि इसके लिए चयनित किया गया है पुस्तक में 10 कहानियां हैं जो देश के विभिन्न गांव में प्रकाशित हो चुकी हैं। इस कहानी ने हिंदी कथा में निश्चित रूप से मेरे लिए प्रवेश द्वार खोल दिया है, और आज मुख्यधारा में स्त्रियां लगातार बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि पितृसत्तात्मक समाज में समाज में कलम उठाने वाली स्त्रियां खटकती हैं भारत स्त्रियां बोलने के साथ लिखकर भी अपनी चुनौतियों को दर्द कर रही हैं और आने वाला समय निश्चित रूप से आजमगढ़ जनपद में इसलिए ओके लेखन में काफी समृद्ध साली होने वाला है। बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद साहित्य के क्षेत्र में काफी समय रहा है आजमगढ़ जनपद में जन्मे अयोध्या सिंह उपाध्याय हरि ओम राहुल सांकृत्यायन अल्लामा शिब्ली नोमानी ने देसी नहीं पूरी दुनिया में नाम रोशन किया था और जिस तरह से आजमगढ़ जनपद की महिलाएं लेखन के क्षेत्र में पुरस्कृत हो रही हैं वह पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है ।
रिपोर्ट – राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़