बरेली। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन करने को लेकर मंगलवार को संजय कम्युनिटी हॉल मे डीएम और एसएसपी ने उड़नदस्तो के साथ मीटिंग की। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से 168 टीमों को अवगत कराया गया। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मादक पदार्थो की आवाजाही पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। अवैध तरीके से शराब समेत दूसरे मादक पदार्थ ऑन की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। चुनाव खर्च को लेकर भी उड़ान दोस्तों को अधिकारियों ने अलर्ट किया। बड़े-बड़े कार्यक्रमों की वीडियो बनाने के निर्देश दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव