बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे रविवार की शाम आग लगने के कारण साढ़े छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग में यूकेलिप्टस के पेड़ भी जल गए। गांव वालों ने किसी तरह आग बुझाई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड के नही पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। रविवार शाम पांच बजे गांव रहपुरा जागीर मे एक गेहूं के खेत मे आग लग गई। एक ग्रामीण खेत में जुताई करने गया तो उसने आग लगने की सूचना फोन पर खेत मालिक और अन्य गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने पानी और लाठी-डंडों से आग को बुझाया लेकिन तब तक गंगाश्री का करीब 4 बीघा, पप्पू का ढाई बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। गांव के ही रामकिशोर का खेत खाली था लेकिन उसके चारों ओर यूकेलिप्टस के कई दर्जन पेड़ जल गए। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 112 पुलिस करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची। प्रधान के पति गंगाचरण ने राजस्व टीम को सूचना दी है।।
बरेली से कपिल यादव