बिहार- स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के मटिया वृत्त गांव में संध्या अचानक लगी आग से वहां के निवासी खीरू हजरा का घर देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. बताते चलें कि घर वालों के शरीर पर पहने हुए कपड़ों को छोड़कर कुछ भी शेष नहीं बचा है . खीरू हजरा ड्राइवर का काम करता है तथा उससे मिले मजदूरी से परिवार का गुजारा चलता है. इसी बीच अपने बच्ची की शादी के लिए आभूषण बर्तन एवं काफी मात्रा में कपड़ों की खरीदारी कर अपने घर में रखा था . लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था अचानक लगी आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया. खीरू हजरा ने इस संबंध में स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन देकर लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की सूचना दी है, वही अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजे की राशि दी जाएगी.
– राजू शर्मा की रिपोर्ट