Breaking News

आग से झुलसे गिरन्द सिंह की उपचार के दौरान मौत!पुलिस की देखरेख में हुआ अंतिम संस्कार

कोंच(जालौन)कोंच सर्किल के सम्वेदन शील गाँव चंदुर्रा में बीते रबिवार को गाँव के नामजद लोगों द्वारा गाँव के ही गिरिन्द सिंह(गिरवर)और उनके लड़के सुशील पटेल अपनी परचून की दुकान पर बैठकर दुकान चला रहे थे बीती शाम 7.30 बजे परचून की दुकान में पैट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिसमें गिरन्द सिंह समेत 7 लोग गंभीर रूप से आग में झुलसकर घायल हो गए थे आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे थे और सभी घायलों को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुये गिरिन्द सिंह और उनके लड़के सुशील पटेल को ग्वालियर रिफर कर दिया था दो दिन के उपचार के बाद आखिरकार गिरिन्द सिंह की मौत हो गयी जहां मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया जब गाँव में गिरिन्द सिंह बॉडी आयी तो परिजन गुस्से में आ गए मामला को गंभीरता लेते हुये भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में गिरिन्द सिंह का अंतिम संस्कार किया गया है और घटना स्थल पर कोई बबाल न हो इसके लिये पी एस सी की तैनात कर दी गयी है कोतवाल संतोष कुमार सिंह दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह दरोगा कमल नारायण सिपाही श्याम चौधरी सदाव खान सुबोध कुमार अनिल कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *