आग लगने से मड़ई जलकर खाक,मड़ई में बधी पशु भी जली।

वाराणसी:-गुरुवार को केसरीपुर के मजदूर शिवशंकर राजभर उर्फ कल्लू की भैंस जल गई उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि मड़ई में आग कैसे लगी यह तो नही पता चल पाया लेकिन आस पास के लोगो की वजह से ही बड़ा हादसा होने से बच गया हुआ यूं कि दोपहर में अचानक घर पीछे मड़ई में आग लग गयी,मड़ई में हमने भैंस बांधकर रखी थी जो कि आग लगने से काफी जल गई भैस जब जलने लगी तभी पास में हैंडपम्प से मेरे पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक मड़ई जलकर खाक हो चुकी थी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के पशु चिकित्सालय को सूचना दी मौके पर पहुचे पशु चिकित्सक ने बताया कि दवा दे दिया गया है जल्द ही हालात में सुधार होने लगेगा।

-श्रवण भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *