शाहजहांपुर-उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर मे रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार मे अचानक आग लग गयी और आग इतनी भयानक थी की आस पास के मकानों और दुकानों के लोग गहरी नींद में सोते हुए भी जागकर एक दम भाग खड़े हुए यह कहो कोई भी हताहत नहीं हुआ और ना ही गाड़ी के अंदर बैठे लोग हताहत हुए अच्छा तो यह रहा कि कार मे कोई भी सवार नही था सब तत्काल उतर गये थे ,मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने आग पर तत्काल काबू पा लिया इस कार को बुझाने मे फायर बिग्रेड को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी कार मे आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है|
शाहजहाँपुर के अंजान चौकी –अंटा चौराहा मार्ग पर जा रही कार में सवार वीरेन्द्र पाल अपनी पत्नी के साथ घंटा घर पर चल रहे भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के प्रोग्राम में शामिल होकर अपनें घर जा रहे थे की अचानक कार में धुआं उठा और धू धू कार जलने लगी कार मे तेज लपटे उठती देख लोग सकते मे आ गए और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और यह तो अच्छा रहा कि कार मे कोई चोटिल नहीं हुआ|
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर