आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था पर बैठक हुई सम्पन्न

*असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

*समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर वनरेबल व क्रिटिकल बूथो का सत्यापन करे- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

*गुन्डा ऐक्ट व जिला अदर बदर किये गये अपराधी किस्म के लोग की जानकारी कर के इनकी सूचना प्राप्त कराये- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मुजफ्फरनगर – चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2022 आगामी विधान सभा निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण कराने उद्देश्य से कानून व्यवस्था को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक की उन्होने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत/विधानसभावार अराजकतत्वों केा चिन्हित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। अराजकतत्वों को मुचलका पाबन्द किया जाये। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निर्भिक एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाये। समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करे कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ को चिन्हित कर लिया जाये।उन्हेाने कहा कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ पर जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करेगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम व सीओ स्तर पर उनका सत्यापन होगा, सत्यापन होने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित की जाये। ओर पता लगाये कि मतदाताओ को किसी भी कारण वश वोट डालने में भय तो नही है। थानो पर एक बैठक आयेाजित करा ली जाये। ओर पूर्व मे हुये चुनाव बूथो की गतिविधियो पर विशेष धयान दिया जाये जहा पर अचार सहिंता का उलंघन हुआ हो अपराधी तत्वो पर एफआइआर दर्ज हुई हो जिला बदर हुये हो उनकी जानकारी गुन्डा ऐक्ट जैसे अपराधियो को चिन्हित कर ले। असलहाओ का सत्यापन की कार्यावाही सुनिश्चित करे। एसडीएम व सीओ सयुक्त रूप से प्रधानों, पूर्व प्रधानों संग बैठक कर ले। इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धितअधिकारीगण उपस्थित रहे।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *