बरेली। आगामी त्योहारों पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध मे आईजी डॉ. राकेश सिंह ने रेंज के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ कार्यालय में बुधवार को बैठक की। दीपावली, छठ पूजा पर्व पर आईजी डा.राकेश सिंह ने सोशल पुलिसिंग पर फोकस करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने त्योहारों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोकशी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के निर्धारित 13 बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने आपराधिक मामलों में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लंबित विवेचनाओं के निस्तारण समेत हत्या लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, पॉक्सो एक्ट, अपहरण, गोकशी, धर्मांतरण और सांप्रदायिक मामलों में सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन त्रिनेत्र, मिशन शक्ति अभियान को प्रभारी तरीके से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचना और जांच को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही साइबर हेल्प डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य समेत अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव