आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करना पहली प्राथमिकता:प्रो त्रिवेणी सिंह

आज़मगढ़- लॉ & ऑर्डर को लेकर जिले में बेहतरीन काम कर रहे पुलिस कप्तान बबलू कुमार को शासन ने हटाया तो जरुर लेकिन जिन्हें भेजा है वह यहाँ की जरुरत हैं। आईपीएस प्रो त्रिवेणी सिंह देश के पहले साइबर कॉप, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जो अपराध व अपराधियों पर अंकुश तो लगायेंगे ही, साइबर क्राइम से कराह रही जनता को भी राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को कार्यभार संभालने के उपरान्त नवागत एसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि प्रथमतया आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साइबर अपराधियों की धृ पकड़ के लिए अलग टीम बनाना और सोशल मीडिया पर पैनी नज़र रखी जायेगी। इसके अलावा पूर्व पुलिस अधीक्षक के द्वारा किये गए कार्यों को आगे और बेहतर ढंग से बढाने की उनके द्वारा बात कही गई। मूलत: बलिया जनपद के मनियर थाना के मुड़ीयारी के रहने वाले प्रो त्रिवेणी सिंह 1991 बीच के पीपीएस हैं। एमबीए, पीएचडी, सीईएच प्रो त्रिवेणी पुलिस वीरता पदक से भी सम्मानित हैं। कुख्यात सानू व कमलेश यादव को ढेर करने वाले प्रो त्रिवेणी पोंजी स्कैम, रेलवे एग्जाम पेपर लीक काण्ड के पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटरों से संचालित ठगी, के गोरखधंधे के उजागर के साथ ही आरटीआई कार्यकर्ता मसूद हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी जाने जाते हैं। बतौर एसपी औरैया में पहली तैनाती थी जहाँ से आजमगढ़ भेजा गया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *