आगरा जिले के खेरागढ़ सीएचसी पर तीन घंटे तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामा

आगरा/खेरागढ़ -थाना खेरागढ़ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट के साथ कमरे में बंद लड़की के होने की सूचना से शुरू हुआ ड्रामा तीन घंटे बाद खत्म हुआ ।मौके पर सैकड़ो की तादात में भीड़ एकत्रित हो गयी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ पहुच गये ।सूचना के बाद भी सीएचसी के जिम्मेदार मौके पर नही पहुचे ।

सुबह ग्यारह बजे से सीएचसी पर शुरू हुआ ड्रामा दो बजे खत्म हुआ ।सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट एक महिला के साथ सीएचसी परिसर में बने आवास में बंद था ।मौके पर सैकड़ो की तादात में भीड़ एकत्रित हो गयी ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर बंद कमरे से फार्मासिस्ट को बाहर निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।दूसरा वीडियो फार्मासिस्ट के साथ आयी लड़की का भी वीडियो वायरल हो रहा है ।सीएचसी प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि लड़की फर्मासिस्ट की पत्नी है जबकि लकड़ी वीडियो में खुद को अकोला की बता रही है ।सीएचसी प्रभारी भी पत्नी को लेकर आश्वस्त नही थे ।मौके पर जांच पड़ताल को पहुचे दरोगा सत्यपाल नागर ने कमरे में बैठी फर्मासिस्ट की कथित पत्नी को ईको से आये कथित ताऊ के साथ भेज दिया कवरेज करने के दौरान फार्मासिस्ट जगपाल सिंह चाहर ने पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई है ।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *