आगरा – नई कंपनी ने कार्य संभालते ही कार्य का बोझ भी बढ़ा दिया है इससे मीटर रीडर दुविधा में है ऊपर से मीटर रीडर द्वारा ₹18000 जमा कराने के लिए कंपनी ने नियम बना दिए हैं जब तक मीटर रीडरो की मांग पूरी न होगी जब तक कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है।समस्त मीटर रिडर खेरागढ, कागारोल, जगनेर सरधीं,सेयां,विवेक ,योगेश खेरागढ गुलफान,किशन वीर रामपाल जयसिंह, सत्यम दुवे, अभिषेक, केके, दौलत ,अनार सिहं , गोपाल रामवीर ,अजय कुमार और सुपरबाइजर भुपेंद्र चाहर सभी ने मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही।
योगेश पाठक आगरा