आखिर क्यों ली झोलाछाप डॉक्टर ने नवजात मवेशी की जान 

सीतापुर – उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर तहसील मिश्रिख के मछरेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशुओं के झोलाछाप डॉक्टर का कहर ग्राम पंचायत बहोरनपुर में दिखा। झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज से भैंस के बच्चे की जान ले ली,जानवरों के झील छाप डॉक्टर गांव-गांव दिखाई पड़ रहे है,न उनके पास योग्यता है और न ही उनके पास कोई डिप्लोमा है न ही डिग्री,फिर भी जानवरों का इलाज करते घूम रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार पुत्र मनोहर निवासी मोहल्ला कजियारा थाना मछरेहटा के द्वारा भैस का गलत इलाज करने पर भैंस के बच्चे की मौत हो गई तहरीर पर थाना मछरेहटा एस0 ओ0 ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर मु. आ. सा. 0181/18 धारा 429/420 भा. द. वी. के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की ।

-सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *