गाजीपुर- एनएच 97 (24) पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उस वक्त चक्का जाम कर दिया जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि हादसे में मृत मंगला (35) का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया है। इसी बात से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। चक्का जाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि जमानियाँ क्षेत्र के ग्राम बरूइन के पास एन.एच.97(24)पर स्थित पेट्रोल टंकी के सामने शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने के कारण बरूइन ग्राम निवासी मंगला की मौके पर ही मौत हो गयी।शनिवार की सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवा दिया।परिजन व ग्रामीण सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे तो लाश को पुलिस द्वारा ले जाने की बात सुनते ही भड़क गये और चक्काजाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात साइकिल से अन्यत्र कही जा रहे थे कि पेट्रोल टंकी के सामने अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर