आक्रोशित किसान के धरना प्रदर्शन के समर्थन में भासपा अध्यक्ष ओ पी राजभर ने भी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के पास एनएच 233 की किनारे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में जा रही किसानों की भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसान के धरना प्रदर्शन के समर्थन में भासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। आज लगातार 9वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा। प्रशासन की तरफ से कोई सुधि न लेने से धरने में काफी आक्रोश दिखा, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए वहीं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसान जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं वह पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा जब सरकार को जमीन अधिग्रहण करना है तो वह गुपचुप तरीके से कर लेती है। इसका पता किसानों को तब चलता है जब जमीन घेरी जाती है। इस पर भी जो आपने कानून बनाया है कि सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा किसानों की जमीन का देंगी फिर यहां पर यह नियम लागू क्यो नही हैं । उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारी भी हेराफेरी करते हैं पैसा लेने के चक्कर में। भारतीय समाज पार्टी यह मुद्दा जिस दिन भी सदन में चलेगा उसमे उठाएगा। उस दिन या तो सदन चलेगा या तो इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज पार्टी किसानों के आंदोलन में पूरी तरह के साथ है जहां भी होगा भारतीय समाज पार्टी किसानों की हक की लड़ाई लड़ेगी।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *