मिर्ज़ापुर-अहरौरा थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरसाया ! एक घर मे तो बाप और उसके मासूम बच्चे को ही बिजली ने घर मे घुसकर चपेट में ले लिया ! मल्लू पुत्र दूधनाथ उम्र लगभग 28 साल खपड़े से बने घर के अंदर एक खुले बिल को बन्द कर रहा था और उसके बगल में खड़ा ढेर साल का मासूम पुत्र राजाबाबू पिता को बिल मुंदने के लिए हाथ मे कोई वस्त्र लेकर अपने पिता के साथ खड़ा था तभी बिजली की कड़कड़ाहट ने बाप बेटे दोनों को आगोस में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी ! वही पास में मृतक की पत्नी व भाई भी चौकी पर बैठे थे इनको भी बिजली का झटका लगा जिसके बाद इन दोनो ने भी अपना शुधबुध खो दिया और थोड़ी देर बाद होस आया !
दूसरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के रामपुर डबही गाँव का है ! रामबृक्ष यादव पुत्र लल्लू यादव उम्र 55साल अपने पशुओं को खेत मे चरा रहा था अचानक आंधी पानी आने से वो छाव की तलाश में जा ही रहा था कि बिजली की गड़गड़ाहट को देख एक जगह सहम गया तभी एक लकीर सी आयी और चरवाहे के शरीर को छूते हुवे धरती में समा गयी ! ये सुन परिवार में कोहराम मच गया ! जैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुचे रामबृक्ष अपना प्राण त्याग चुका था !
आज का दिन अहरौरा के लिये काला दिन रहा आकाशीय बिजली ने एक पशु समेत कुल चार जाने लेली ! और करीब उतने ही लोगो के पास से होकर बिजली गुजर गयी ! मौके पर पहुँचे तहसीलदार और पुलिस विभाग ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया! अधिकारियों ने कहा जिन लोगो को आकाशीय बिजली से हानि और जानमाल का नुकसान हुवा है उनको उचित मुवायजा दिया जाएगा।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट