आकाशीय विद्युत कड़कड़ायी,किशोर की मौत

मीरजापुर-तहसील मड़िहान क्षेत्र के डढ़िया गांव में खेत पर खड़ा 12वर्षीय किशोर की आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गयी।मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुँचे तहसीलदार सुरेन्द्रबहादुर सिंह ने बताया कि दैवीआपदा में मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।
क्षेत्र के डढ़िया गांव में शुक्रवार की दोपहर गरज चमक के साथ बारिस होने लगी।सुबह धीरज के पिता आनन्द ने विद्यालय जाने से मना कर दिया था।पुत्र धीरज को साथ लेकर खेत पर मक्का की जोताई बुआई कराने चला गया।धीरज के अगल बगल गांव के ही चार पांच लोग खेत के मेड़ पर खड़े थे।बिजली तड़तड़ायी धीरज चपेट में आ गया।जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।इलाज के लिए परिजन आनन फानन में पीएचसी पटेहरा ले गये।किशोर को देखते ही अस्पताल के चिकित्सक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।आदर्श इण्टर कालेज में कक्षा सात का छात्र था।शोक में विद्यालय को बंद कर दिया गया।कक्षा में सबसे तेज धीरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।महिलाएं दहाड़ मारकर रोते बिलखते कह रही थी कि लाल को विद्यालय जाने से न रोका गया होता तो कुछ न होता।चर्चा रही कि मौत तो खेत पर इंतजार कर रही थी।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *