बहजोई/संम्भल- नगर में शाम 6 बजे के करीब आंधी तूफान आया और उसके बाद बारिश हुई। इसी दौरान आकाश में बादल गरजे और बिजली चमकी इस दौरान नगर के टंकी मोहल्ले में तीन मंजिला मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान में आग लग गई। और घर में मौजूद लोग घर के बाहर भाग निकले। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और मकान की ऊपर की दो मंजिल में आग पूरी तरह फैल गई। जिससे घर में रखें टीवी फ्रिज कूलर बेड आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिससे मकान स्वामी को लाखों का नुकसान हुआ है
नगर के टंकी मोहल्ला निवासी विनोद कुमार के घर में लगभग 6:00 बजे आकाशीय बिजली गिर गई और घर के अंदर आग लग गई। आग इतनी तेज लगी यह घर का सारा सामान जलकर राख हो गया इसी दौरान ग्रह स्वामी ने 100 नंबर डायल किया और फायर बिग्रेड को अवगत कराया। सूचना पाकर थाना प्रभारी वहीद खान मैं पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और रात कार्य में जुट गए। सूचना के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और उसने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर एसडीएम चंदौसी प्रतिपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
– संम्भल से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट