आकाशवाणी की केंद्राध्यक्ष मीनू को दी विदाई, नए डॉ अजय वीर का किया स्वागत

बरेली। आकाशवाणी की केंद्राध्यक्ष मीनू खरे के लखनऊ स्थानांतरण पर आकस्मिक उद्घोषको और प्रसारण सहायकों द्वारा भव्य समारोह कर विदाई दी गई। इस मौके पर नए केंद्राध्यक्ष डॉ अजय वीर सिंह का भी स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मीनू खरे के मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। भावना कंचन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कलाकारों ने इस मौके पर उनके कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मीनू खरे ने कहा कि बरेली के लोगों से जो प्यार मिला है। बह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। अवधी की लोक गायिका मीनू खरे ने इस मौके पर एक लोक गीत भी गाया। नए केंद्र अध्यक्ष डॉ अजय वीर सिंह ने कहा कि कार्यक्रमों को और बेहतर बनाना एवं सभी को साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कलाकारों की ओर से इस मौके पर बृजेश तिवारी और डॉ रविंद्र कुमार ने मीनू खरे को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। धारा सिंह ने उन्हें पेंटिंग देकर और क्षमा सक्सेना ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संदेश सक्सेना ने नए केंद्राध्यक्ष डॉ अजयवीर सिंह को शॉल उड़ाई और शीशपाल ने पौधा भेंट किया। इस मौके पर प्रवीण कुमार, रमेश चंद्र, कुंवर बहादुर सिंह सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। संचालन शेखर पाठक ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *