बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नीति आयोग के निर्देश पर आकांक्षी ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी मे विधायक ने संपूर्ण अभियान की शुरुआत की। विधायक डॉ डीसी वर्मा व नीति आयोग से आये डायरेक्टर (कौशल विकास) द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की। ग्रामीण विकास को परखने के लिए नीति आयोग के निदेशक मनीष कुमार विमल बरेली आए हैं। गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी में मनीष विमल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। स्वास्थ्य और कृषि विभाग योजनाओं की प्रगति को देखा। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर उनकी देखभाल के बारे में जानकारी की। आंगनबाड़ी केदो पर गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार के बारे में भी रिपोर्ट ली। इसके पश्चात विधायक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला स्तर के अधिकारियो ने संपूर्ण अभियान के बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग से एमओआईसी डॉ संचित शर्मा, आईसीडीएस सीडीपीओ, एडीओ एग्रीकल्चर व एनआरएलएम के एडीओ सहित शिक्षा विभाग ने अपने अपने विभागों की कार्यायोजना बताई। जिसमें की तीन थीम के छह इंडिकेटर्स को आगामी सौ दिन मे सभी काम को पूरा करेंगे। सभी विभाग ने अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी व स्टाल लगाए। आईसीडीएस विभाग ने गोद भराई व अन्नप्राशन कराया। जिसमे सिरसा जागीर निवासी मीना देवी, रूबी मिश्रा, सीमा, सुमन कुमारी, शालनी देवी के साथ बच्चों को खीर विधायक ने चटाई। जिसमें शामिल बच्चों में कृष्णा, त्रिवेणी, मिठठी, विनीता साथ रही। वही कृषि विभाग की प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैपेन एवं ग्रुप फोटो मे प्रतिभाग किया। खिरका की विधुत सखी सुमन को अच्छा कार्य करने पर विधायक, सत्येन्द्र यादव व ब्लॉक मिशन प्रबंधक इंदु व आलोक ने प्रशस्ति पत्र दिया। इसके पश्चात बीडीओ एवं एबीपी फेलो ने उपस्थित नीति आयोग की टीम से आये मनीष कुमार विमल (डायरेक्टर कौशल विकास), विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला कृषि अधिकारी, सीएमओ, एडीएसटीईओ मयूरी अग्रवाल रहे।।
बरेली से कपिल यादव