बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर के रजत विहार कॉलोनी निवासी अंकिता कुमारी ने सोमवार को बिटिया आकांक्षा की दहेज हत्या के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग की है। ससुराल वालों ने दहेज की खातिर जलाकर मार दिया था। इस मामले मे उसके पति समेत सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन आज तक पुलिस ने ननद गीता को गिरफ्तार नही किया है। अंकिता कुमारी का आरोप है कि 25 दिसंबर को उनकी बेटी आकांक्षा की जलाकर हत्या कर दी गई थी। आकांक्षा आठ महीने की गर्भवती थी। इस मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार भी किया। लेकिन जो मुख्य आरोपी ननद है। उसे पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है। इस मामले मे पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस में धरना-प्रदर्शन कर गीता की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की एसएसपी से शिकायत की है।।
बरेली से कपिल यादव