आए दिन बढ़ रही है जमाकर्ताओं के खातों से अवैध धन निकासी की शिकायतें

*हर तरफ हो रही ठगी से बैंकों पर कम हो रहा लोगों का विश्वास- शिव प्रकाश सिंह

हरगांव (सीतापुर) – बहुत ही विश्वास के साथ जमाकर्ता बैंक में धन इसलिए जमा करता है कि उसका धन सुरक्षित रहेगा और जरुरत पर उसके काम आएगा!परंतु अब बैंकों में भी लुटेरों के चक्कर में किसी का धन सुरक्षित नहीं है!प्रकरण इंडियन बैंक हरगांव से जुड़ा है,जहां बैंक मैनेजर,कैशियर की मिली भगत से बैंक से जुड़े बैंक मित्र अनिल कुमार के खाते में जमा धन ट्रांसफर कर लाखों रुपए की लूट का खुलासा हुआ है!फदाली पुत्र संकटा निवासी सुर्जीपारा की खाता संख्या से ~21081896389 से दो लाख अस्सी हज़ार रुपए बैंक मित्र अनिल खाता संख्या ~50325820659 पर भेजकर हड़प लिया गया!साथ ही आफताब आलम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी रीछिन की खाता संख्या ~ 59030169088 से एक लाख चालीस हजार रुपए बैंक मित्र अनिल की खाता संख्या ~50325820659 पर ट्रांसफर कर ठगी का शिकार बनाया गया!यही नहीं बली पुत्र छत्रपाल कुशियारी पुरवा ग्राम पंचायत अरमी की खाता संख्या ~50209200241 से पंचानवे हजार रुपए बैंक मित्र अनिल की खाते में भेज कर अवैध निकासी की गई है! साथ ही गुड़िया पत्नी बली निवासी कुशियारी को भी खाता संख्या ~50209377071 से बीस हजार के साथ दिनांक 06-07-2022 को चौदह हजार जमा करने गई थी, कैशियर ने कहा बैंक मित्र अनिल के पास जमा कर दीजिए! अनिल ने चौदह हजार जमा की फर्जी रसीद देकर हड़प लिए!इस तरह गुड़िया को भी चौंतीस हजार की लूट का शिकार बनाए जाने के प्रकरण उजागर होने पर पीड़ित जमा कर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा इंडिया के विरुद्ध चल रहे अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई!शिव प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच उ०प्र व संयुक्त किसान मोर्चा से सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने पीड़ित फदाली के साथ मा० जिलाधिकारी सीतापुर से मुलाकात कर पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत पत्र सौंपकर बैंक मैनेजर, कैशियर व बैंकमित्र अनिल से धनवापसी के साथ ठग गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का निवेदन किया! जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी को प्रकरण में अविलंब कार्यवाही के साथ पीड़ितों के पक्ष में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई हेतु आदेशित किया!उपरोक्त चारों भुक्त भोगियों द्वारा एस ओ हरगांव को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई गई है!फोन पर हुई वार्ता के अनुसार थानाध्यक्ष ने आज ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *