बरेली। आई लव मुहम्मद लिखे बैनर पोस्टर हटवाने पर लोगों की पुलिस से तकरार हो गई। शहर के किला थाना क्षेत्र में रविवार को थाना प्रभारी सुभाष कुमार टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर हटाने की बात कही, जिसका मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया। पुलिस से तकरार के बाद मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता डॉ. नफीस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉ. नफीस कह रहे हैं कि मैंने इंस्पेक्टर को कह दिया कि हाथ काट लूंगा… वर्दी उतरवा दूंगा। यह वीडियो के वायरल होने के बाद किला थाना पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सुर्खा चौधरी तालाब निवासी सलीम रजा ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट कराई है कि उनके बेटे रिहान घोसी की इंस्टाग्राम आईडी पर श्यामपाल नाम के व्यक्ति ने आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भेजी। इससे मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। आरोप है कि उसने 21 सितंबर को फोन कॉल कर गालियां दीं। आरोपी ने समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की। सलीम रजा का कहना है कि श्यामपाल की हरकतें शहर का माहौल खराब करने और समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव