आई लव मुहम्मद के पोस्टर उतारने पर पुलिस से नोकझोंक

बरेली। कानपुर मे जश्ने ईद-मिलादुन्नबी पर आई लव मुहम्मद के बैनर लगाने वालों पर एफआईआर के विरोध में आई लव मुहम्मद के पोस्टर शहर में जगह-जगह पर लगाए गए है। शनिवार रात जखीरा मोहल्ले में पोस्टर उतारने पर पुलिस से नोकझोंक हो गई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान के नेतृत्व मे शहर के मोहल्ला जखीरा, आजमनगर, विहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाबनगर, शहामतगंज, किला, जोगी नवादा, हजियापुर, शाहदाना, सेटेलाइट समेत कई जगहों पर आई लव मुहम्मद के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। आरोप है कि शनिवार देर रात किला पुलिस ने जखीरा मोहल्ले से पोस्टर उतार दिए। रविवार सुबह जब इसकी जानकारी जमात रजा ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान और आईएमसी नेता डॉ. नफीस खान को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पोस्टर उतारे जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद सीओ सेकेंड से वार्ता करके दोबारा से पोस्टर लगाकर मामले को शांत कराया गया। वही किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया रात मे पोस्टर हटा दिए थे लेकिन रविवार को कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे तो पोस्टर लगवाकर लोगों को शांत कराकर मामले का निस्तारण करा दिया गया। वहीं जनपद की बारादरी पुलिस ने पुराने शहर में गौसिया मस्जिद निवासी मुहम्मद निहाल, मुहम्मद ताबिश समेत चार लोगों को आई लव मुहम्मद के नारे और पोस्टर लगाने पर बारादरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आईएमसी के सैयद फैजान हुसैन और आला हजरत वेलफेयर ट्रस्ट के मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी ने अधिकारियों और थाना पुलिस से बात करके चारों को छुड़वाया। रविवार शाम 7 बजे जगतपुर में भी कुछ लोगों से पुलिस ने पोस्टर छीनकर उनकी बाइक सीज कर दी। एक वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने पुलिस पर बिना वजह लाठी चार्ज करने का भी आरोप लगाया है। शेख आलीशान ने लोगों से कहा कि बिना वजह शहर में सड़कों पर उतरकर किसी तरह की नारेबाजी नहीं करें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *