आई लव मुहम्मद का बैनर लगाने पर पड़ोसी महिलाओं मे विवाद, पहुंचे अधिकारी

बरेली। आई लव मुहम्मद के बैनर पोस्टर को लेकर खुराफाती तत्व शहर की फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे है। ऐसी ही एक सूचना गुरुवार की शाम कोतवाली के पीछे आजम नगर से मिली। यहां आसपास रह रहे दो अलग-अलग समुदाय के परिवारों की महिलाओं मे आई लव मुहम्मद के बैनर को लेकर विवाद हो गया। एक महिला के घर पर बैनर लगा तो दूसरे समुदाय की महिला ने ऐतराज जता दिया। इससे विवाद खड़ा हो गया। तब बैनर लगाने वाली महिला ने कहा कि शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम के बाद इसे उतार देंगे। इससे मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद दोनों समुदाय के किशोर गली मे क्रिकेट खेलने लगे। इस बीच बैनर मे गेंद लगने का आरोप लगाकर एक महिला ने मोहल्ले मे हंगामा कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। इस दौरान भारी भरकम फोर्स मोहल्ले मे पहुंचा तो खुराफातियों ने हंगामा व बवाल की अफवाह उड़ा दी। सीओ प्रथम ने कहा कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है। वही मौलाना तौकीर रजा खान के शुक्रवार को इस्लामियां ग्राउंड में सभा करने के एलान के बाद अफसरों ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। भारी संख्या में दूसरे जिलों से पुलिस बल मंगाया गया है, जिसे फिलहाल ड्यूटी बांटकर लगा दिया है। पुलिस प्रशासन छोटी मोटी सूचनाओं को लेकर भी पर्याप्त सतर्कता बरत रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *