बरेली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई का दसवीं-आईसीएसई और बारहवीं-आईएससी का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया। दसवीं में हार्टमैन कालेज के तीन छात्रों दिव्यांश चांडक, अभिनव गंगवार और सान्या जैन ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। जबकि 12वीं में सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की छात्रा मंतशा अली और तूलिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिव्यांश चांडक, अभिनव गंगवार और सान्या जैन ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। हार्टमैन की आरुषि माहेश्वरी 98.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे नम्बर पर भी संयुक्त रूप से तीन छात्र हैं। जिसमे वर्धन रे , ईशान अग्रवाल और अनुष्का अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया है। सेंट मारिया स्कूल की खुशाली मल्होत्रा ने 96.2 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉप किया है। वहीं 12वीं में सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की छात्रा मंतशा अली और तूलिका शुक्ला ने 97.75 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान पाया है। सेंट मारिया की ही अनन्या अग्रवाल और हार्टमैंन के कृष पांडे ने 97 फीसदी अंक के साथ दूसरा स्थान पाया है। हुरैरा अखलाक और खुशी खन्ना ने 96 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान पाया। वही अभिनव गंगवार के जिले में प्रथम स्थान पाने पर उनके मामा बेसिक में टीचर राहुल यदुवंशी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि उनकी मां द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ राम श्री गंगवार ने भी बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की।।
बरेली से कपिल यादव