बरेली। पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए है। बरेली मे बुधवार को आईवीआरआई मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस व पुलिस प्रशासनिक अफसरों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक ने विस्तार से हर आपदा में बचाव के तरीके की जानकारी दी। बैठक में तय हुआ कि बुधवार को आईवीआरआई मैदान में सिविल डिफेंस के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन कराया जाएगा। इसमें लोगों को आग से बचाव, इमरजेंसी, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने जैसी तमाम जानकारी दी जाएगी। अफसरों ने लोगों से अपील की है कि ब्लैकआउट के दौरान रात 8 बजे से 8 बजकर 10 मिनट तक जो जहां पर है, वहीं पर ठहर जाए। देश हित के लिए घर, दुकान और प्रतिष्ठानों की लाइटें बुझाकर रखें। बैठक में बताया गया कि दुश्मनों के हवाई हमलों से क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क और नागरिकों को सुरक्षित बचाने के लिए बिजली को बंद रखना ब्लैक आउट (प्रकाश प्रतिबंध) किया जाएगा। 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहेगा। रात 8 बजे से आईवीआरआई परिसर और उसके सामने की सड़क के अलावा आसपास के क्षेत्र में इसका रिहर्सल किया जाएगा। इस दौरान जंग का सायरन बजेगा। इस दौरान नागरिकों के बचाव के लिए आपातकालीन गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। डीएम अविनाश सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 7 मई को अपने घरों, प्रतिष्ठानों की बिजली, इन्वर्टर का बंद कर दें। देश हित के लिए 10 मिनट तक ऐसा करना है, जिससे बाहर प्रकाश बिल्कुल न दिखाई पड़े। डीएम ने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को निर्देश दिए कि मॉकड्रिल के समय स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्रों की बिजली सप्लाई को पूरी तरीके से बंद कर दिया जाए। इसकी जानकारी आमजन को दे दें, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े। लोगों को जागरूक करते हुए बताया जाए कि ब्लैकआउट के समय सभी लोग अपने घरों में रहेंगे। हर स्थान की लाइट बंद कर दें। भगदड़ बिल्कुल न करें। धूम्रपान भी नहीं किया जाए। माचिस, मोबाइल, टार्च और फ्लैश का उपयोग बिल्कुल न किया जाए। बैठक में एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।वहीं, मॉकड्रिल के संबंध में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी निर्देश जारी किए है। वही यह अभ्यास 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव