बरेली। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। लोगों को देश के लिए बलिदान हुए वीरों की इस संघर्ष गाथा को याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत आईटीबीपी तृतीय वाहिनी के जवानो ने आजादी के अमृत महोत्सव की मुहिम हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्र के गांव क्यारा के राजकीय बालिका हाईस्कूल मे ग्राम प्रधान कृष्णपाल, ग्राम वासियों व छात्राओं के साथ गांव में सामूहिक तिरंगा रैली निकाल कर हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही जवानों द्वारा लोगों को झण्डे वितरित किये गये। इस अवसर पर आईटीबीपी अधिकारियों समेत जवान व गांव के लोग आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव