आईटीआई के क्लास रूम मे तमंचा लेकर आए छात्र ने अपने साथी को मारी गोली, हालत गंभीर

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मे छात्र ने क्लासरूम मे साथी छात्र को तमंचे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आईटीआई में खलबली मच गई। स्टाफ ने तुरंत घायल छात्र को मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र अभिषेक शर्मा को कॉलेज से हिरासत मे ले लिया है। छात्र तमंचा कहां से लेकर आया और उसने सहपाठी को गोली क्यों मारी है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उधर आईटीआई मे हुई घटना से अन्य छात्र स्तब्ध है। सोमवार को शहर के बैरियर बन हवाई अड्डा निवासी छात्र अभिषेक शर्मा ड्राफ्टमैन मैकेनिकल फर्स्ट ईयर का छात्र है। वह तमंचा लेकर अपने क्लास रूम मे पहुंच गया। इसी दौरान उसने किसी बात को लेकर अपने साथी छात्र अजीत पुत्र फूल सिंह नवाबगंज के अधकटा गांव निवासी को गोली मार दी। घटना से आईटीआई परिसर मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ द्वितीय व इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घायल को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। आरोपी छात्र अपने बैग में रखकर 315 बोर का तमंचा लेकर अपनी क्लास में आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी अपने सहपाठी से कहासुनी हुई। दोनो में गाली गलौज होने लगी। इसी बीच आरोपी छात्र ने अपने बैग से तमंचा निकाल कर सहपाठी को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। बताते हैं कि घटना के समय क्लास टीचर मोहम्मद हनीफ क्लास मे नही थे। इसके बाद आरोपी छात्र घायल को अपनी गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा। अभिषेक के पिता शिवकुमार शर्मा मजदूरी करते हैं। इंस्पेक्टर सीबीगंज ने बताया कि अभिषेक ने पूछताछ मे बताया कि उसे यकीन नही था की गोली लग जाएगी। गोली लगने के बाद उसे इसका एहसास हुआ। इसके बाद वह घायल को लेकर तुरंत अस्पताल की ओर भागा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *