बरेली। गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर 25वीं अन्तरजनपदीय जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का एसएसपी अनुराग आर्य व आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जोन की नौ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। लीग पद्धति के आधारित प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच बरेली बनाम रामपुर खेला गया। रामपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 252 रन बनाए, जिसमें मोहित कटारिया द्वारा 56, अवनीश चपराना द्वारा 49 और विकास राघव द्वारा 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली गई। रामपुर की ओर से दुष्यंत द्वारा चार ओवरों में 43 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 16 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रामपुर की ओर से दुष्यंत ने सर्वाधिक 36 व पवन चन्देल ने 27 रन का योगदान दिया। बरेली से अवनीश चपराना ने चार ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मैच के दौरान सीडीओ जगप्रवेश, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एएसपी देवेन्द्र कुमार, एएसपी मॉविस टॉक, सीओ ट्रैफिक नरेश चन्द समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने किया और सम्पूर्ण आरआई हरमीत सिंह व पीटीआई प्रदीप कसाना ने की।।
बरेली से कपिल यादव