आईजीआरएस रैंकिंग मे जिले ने मारी लंबी उछाल, प्रदेश मे पांचवा स्थान

बरेली। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में जिले ने 20 रैंक की उछाल मारकर प्रदेश में जून में 5 वीं रैंक प्राप्त की है। मई में जिले की 25वीं रैंक आई थी। डीएम अविनाश सिंह की आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण को लगातार बैठकें करने से ही बेहतर रैंक मिली है। वहीं राज्य की 350 तहसीलों में तहसील सदर और बहेड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आईजीआरएस मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांव से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उस गांव का भ्रमण करके शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र करें। कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण दफ्तर में बैठ कर न करे, बल्कि मौके पर जाकर निस्तारण करे। शिकायतकर्ता का शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना जरूरी है। इसी का परिणाम है कि आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में जिले की 5वीं और तहसील सदर और बहेड़ी की पहली रैंक आई है। वही तहसील फरीदपुर को 32वीं, मीरगंज और नवाबगंज को 72वीं और आंवला को 97 वीं रैंक प्राप्त हुई। सबसे खराब रैंक आंवला तहसील को मिली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *