आईजीआरएस रैंकिंग: बरेली परिक्षेत्र प्रदेश मे शीर्ष और जिला पर पीलीभीत व शाहजहांपुर को मिली प्रथम रैंक

बरेली। उत्तर प्रदेश मे जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के मामले मे बरेली परिक्षेत्र प्रथम स्थान पर है। वही जिला स्तर पर मंडल के दो जिलों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जन सुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के जरिये प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के मामले मे शासन ने माह अक्तूबर की रैंकिंग जारी कर दी है। बरेली परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश मे फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आईजी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों व थानों के जिम्मेदारों को शाबाशी दी है। जिला स्तर पर रेंज के पीलीभीत व शाहजहांपुर जिले ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रेंज के कुल 87 थानों ने भी आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग मे संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसमें बरेली के 28 थाने, जिला शाहजहांपुर के समस्त 23 थाने, बदायूं के 19 थाने, पीलीभीत के समस्त 17 थाने शामिल है। उल्लेखनीय है कि लगातार तीन माह अगस्त, सितंबर व अक्तूबर मे बरेली रेंज ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी दरोगा शालू रानी, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार व आरक्षी सलिल सक्सेना को शाबाशी दी। आईजी ने बताया कि इन सभी को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिन जिलों व थानों का आईजीआरएस जन शिकायतों के निस्तारण मे प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है। उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *