बहेडी, बरेली। शनिवार को बहेड़ी मे डीएम रविंद्र कुमार अध्यक्षता मे समाधान दिवस मे डीएम ने कहा अगर आईजीआरएस पर बार-बार शिकायत आई तो माना जाएगा कि शिकायत का वास्तविक निस्तारण नही किया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस मे विभिन्न महकमों से संबंधित शिकायतें आई। इसमें राजस्व, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य और विकास विभाग से संबंधित कुल 102 शिकायतें शामिल रही। राजस्व विभाग से जुड़ी 17 शिकायतों का वहीं निस्तारण कर दिया गया। लोगों ने समाधान दिवस के कई चक्कर काटने के बावजूद दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत की। इसके अलावा चकरोडों पर कब्जा करने व दक्षिणी हाईवे पर शीशगढ़ मार्ग पर जाने को एक नया कट बनाने की मांग रखी। डीएम के साथ एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वही संपूर्ण समाधान दिवस मे आए एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर नगर मे पैदल मार्च भी किया। एसएसपी ने बैरक, बाथरूम, मैस, जनसुनवाई रजिस्टर, माल रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी को अभिलेखों के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी के साथ पैदल गश्त की।।
बरेली से कपिल यादव