बरेली। ऑनलाइन शिकायत प्रणाली आईजीआरएस निस्तारण के मामले मे बरेली पुलिस को यूपी में 22वां स्थान मिला है। जून महीने मे बरेली पुलिस ने देहात क्षेत्र मे 2229 तो शहर के 1572 शिकायतों का किया गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया है। पिछले मई के महीने में शिकायतों के निस्तारण के मामले में बरेली 29वें पायदान पर था। जिसके बाद जून मे बरेली पुलिस ने शिकायत निस्तारण के मामले मे अच्छा काम करते हुए 22 वां स्थान हासिल किया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बरेली पुलिस को शिकायतों के निस्तारण में और तेजी लाने के लिए प्रेरित करते हुए और अच्छी रैंकिग लाने के लिए प्रेरित किया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि बरेली मे एसएसपी ऑफिस, एसपी सिटी ऑफिस के साथ एसपी देहात के ऑफिस में रोजाना सैकड़ों शिकायत सुनी जाती है। उनके निस्तारण के आदेश दिए जाते हैं। उसके बाद भी बड़े पैमाने पर लोग ऑनलाइन शिकायत प्रणाली का प्रयोग करते है। जनसुनवाई पोर्टल ( IGRS ) के माध्यम से आने वाली इन शिकायतों को थानावार गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के आदेश दिए जाते है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो कि जनसुनवाई पोर्टल ( IGRS ) की निगरानी करती है। इसके बाद रोजाना की रिपोर्ट भेजती है। मई महीने में शहर से ज्यादा देहात क्षेत्र में ऑनलाइन शिकायते हुई है। देहात क्षेत्र मे 2229 तो शहर के 1572 शिकायतें मिली थी। इन सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर भी शासन को भेजी जा चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव