बरेली। मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) का 24वां स्थापना दिवस सोमवार को शाहमतगंज स्थित एक मैरिज हॉल मे मनाया जा रहा था। जिसमें उस वक्त बवाल खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम की कवरेज को आए एक समाचार पत्र के पत्रकार को कार्यक्रम में मौजूद युवक ने पीट दिया। आरोप है कि पत्रकार के माथे पर तिलक देखकर युवक भड़क गया और लात घूंसो से पत्रकार की पिटाई कर दी। ये मामला देख वहां खलबली मच गई। मौजूद दूसरे मीडियाकर्मियों ने घटना का विरोध किया तो मंच से मौलाना कहने लगे कि किसी के साथ बदसलूकी नही होनी चाहिए। जिसने भी ये हरकत की है उसको पुलिस के हवाले किया जाएगा। इधर भीड़ ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन बाद मे ये कहकर उसको छोड़ दिया गया कि वो मानसिक रूप से कमजोर है। आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने बताया कि जिस युवक ने ये हरकत की उसे पुलिस ने हिरासत मे लिया था। लेकिन मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसको छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक का आईएमसी से कोई लेना देना नही।।
बरेली से कपिल यादव