बरेली। शुक्रवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड मे बदलने की। पदाधिकारियों का कहना है कि 30 नवम्बर 2023 को आईआईए द्वारा लखनऊ में आयोजित एमएसएमई (लघु-मध्यम उद्योग मंत्रालय) उद्यमी महासम्मेलन मे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष भी इस मुद्दे को प्राथमिकता से रखकर प्रत्यावेदन दिया गया है। आईआईए का कहना है कि लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग का मुख्य कारण यह है कि यूपीसीडा या उद्योग निदेशालय द्वारा दी गई लीज होल्ड भूमि पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उद्यमियों को अनुमतियाँ प्राप्त करने के लिए उद्यमियों को भ्रष्टाचार का भी शिकार बनना पड़ता है। इसके अतिरिक्त इन अनुमतियों को जारी करने की प्रक्रिया में यूपीसीडा अथवा उद्योग निदेशालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भी बहुमूल्य समय नष्ट होता है। इसलिए आईआईए की मांग है कि औद्योगिक जमीनों को फ्री होल्ड कर दिया जाय।।
बरेली से कपिल यादव