बरेली। आरडी आइसक्रीम फैक्ट्री से पांच डीप फ्रीजर चोरी करने वाले को थाना बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक छोटा हाथी समेत पांचों फ्रीजर बरामद कर लिए है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। चार अप्रैल को संजयनगर निवासी अजय गोयल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी आरडी फर्म है और वह आइसक्रीम डीप फ्रीजर मे रखकर सप्लाई करते है। उनकी कंपनी मे 21 डीप फ्रीजर और रिक्शे है। तीन अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहन से पांच डीप फ्रीजर चोरी कर लिए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने संजयनगर के रहने वाले आरोपी सौरभ ग्वाल को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए छोटा हाथी और पांच डीप फ्रीजर बरामद कर लिए। चोरी में शामिल मनोज और गौरव की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मनोज कुमार संजय नगर का ही रहने वाला है और आइसक्रीम फैक्ट्री का कर्मचारी है। वह एक दिन अपने साथ होली के बाद गौरव कुमार को लेकर आया और कहा कि तुम्हारे पास गाड़ी है। सहयोग करो तो मोटा पैसा कमा सकते हैं। उसने कहा कि आइसक्रीम फैक्ट्री में बहुत सारे फ्रीजर रखे है। जिन्हें चोरी कर बेच देंगे।।
बरेली से कपिल यादव