लखनऊ – बुधवार देर रात योगी सरकार ने बड़ा प्रसासनिक फेरबदल करते हुए 24 IAS अधिकारिओं का तबादला कर दिया जिसमे उत्तर प्रदेश कैडर की 2008 बैच की IAS अधिकारी बी चंद्रकला प्रतिरक्षा से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाई गई है इससे पहले बी चंद्रकला कई जिलो की जिलाधिकारी रह चुकी है ।
बी चंद्रकला जन्म 27 सितंबर, 1979 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। 2008 बैच की IAS ऑफिसर चन्द्रकला को सिविल एग्जाम में 409वीं रैंक मिली थी। वे ट्राइबल फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं। उन्होंने हैदराबाद के कोटि वुमन्स कॉलेज से बीए में ग्रैजुएशन किया है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट