आंवला, बरेली। सोमवार को आंवला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 11 करोड़ की लागत से होने वाले विकास के शिलान्यास कार्यक्रम मे आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप और रेलवे के एडीआरएम राकेश सिंह आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना में मुरादाबाद मंडल के छह रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होना है। इनमे आंवला स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर, कोटद्वार, स्योहारा, बालामऊ, बुलंदशहर स्टेशन शामिल हैं। आंवला स्टेशन को पर्यटन की दृष्टि से पुनर्विकास के लिए चुना गया है। आंवला क्षेत्र महाभारत काल से जुड़ रहा है और यहां राजा द्रोपद के किले अवशेष, लीलौर झील, गुलड़िया का सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर है। इसके अलावा जैन धर्म के 23वें तीर्थांकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी को भी यहां के रामनगर अहिच्छत्र में केवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस धाम पर साल भर बड़ी संख्या में देशभर से जैन श्रृद्धालु आते हैं। कभी आंवला पांचाल और नबाबों की राजधानी रहा है।।
बरेली से कपिल यादव