आंवला सांसद ने सुनी समस्याएं, सत्ता पक्ष पर लगाए विभिन्न आरोप

आंवला, बरेली। शुक्रवार को सांसद नीरज मौर्य ने पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के कस्बा स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद ने रामनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट मे आयोजित प्रेसवार्ता मे सत्ता पक्ष पर विभिन्न आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद बिहार मे 65 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए जो नियमविरुद्ध है। कई ऐसे लोग है जिनके चार-चार वोट बने हुए है जबकि कई पात्र लोगों के वोट नही बन पाए। सांसद ने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि ग्राम पंचायत, नगर निकाय और विधानसभा की वोटर लिस्ट एक जैसी होनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग को सरकार के दबाव मे काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कोरोना काल मे बंद हुई ट्रेनों को पुनः चालू करने और क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने मांग की है। उन्होंने भमोरा और रेवती फाटक पर ओवरब्रिज बनाने और रेवती बहोडा खेडा स्टेशन को पूर्व की भांति शुरू कराने का प्रयास करने की बात कही। सिरौली क्षेत्र के एक गांव मे हुए उच्च स्तरीय पशु चिकित्सालय के शिलान्यास कार्यक्रम मे आमंत्रण न मिलने को मौर्य ने सौतेला व्यवहार बताते हुए कहा कि लोकतंत्र मे पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस मौके इंद्रपाल सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, विकार अली गुड्डू, भारती चौहान, रणजीत सिंह पीयूष वर्मा, रईस अहमद, प्रमोद चौहान, परमाल सिंह यादव, इरशाद अहमद, महावीर सिंह यादव, राकेश प्रताप सिंह, लालाराम यादव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *