आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला परिसर मे शनिवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक अभियुक्त को तमंचे सहित गिरफ्तार करने के बाद उसके परिजन थाने पहुंच गए और समाधान दिवस के दौरान विवाद करने लगे। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार अमन निवासी मोहल्ला बगिया करेली सुभाषनगर बरेली को अखा रेलवे अंडरपास के पास एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे अदालत मे पेश करने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान समाधान दिवस का आयोजन भी चल रहा था। तभी अभियुक्त के परिजन थाने पहुंचे और आक्रोशित होकर झगड़ा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उत्तेजित होकर अभद्रता पर उतर आए। पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की मदद से मीना साहू पत्नी हेमराज, रवि साहू, अर्जुन साहू निवासी करेली सुभाषनगर बरेली और कृष्ण गोपाल साहू निवासी वार्ड संख्या 6, मोहल्ला कचाना, कस्बा विशारतगंज को गिरफ्तार कर लिया। चारों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वही भमोरा मे समाधान दिवस में पहुंची एसपी दक्षिणी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए आदेश देने के बाद थाने का निरीक्षण किया। थाना भमोरा परिसर मे लगे समाधान दिवस पर हो रही जनसुनवाई के दौरान दोपहर एक बजे एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने पहुंची। मजनूपुर के जहारुद्दीन ने, कैमुआ के सूरजपाल, तखतपुर के पप्पू ने जमीन संबंधित शिकायत की थी। जिन्हे एसपी दक्षिणी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आदेश दिए। वही थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साफ सफाई, अभिलेखों का रखरखाव का निरीक्षण कर संबंधित आदेश दिए।।
बरेली से कपिल यादव
