बरेली। जनपद के आंवला शाहाबाद रोड पर संग्रामपुर गांव के पास रविवार की शाम चार बजे ट्रैक्टर ट्राली से कार टकरा गई। जिसमे कार चला रहे प्रधानाध्यापक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव हरेला के रहने वाले प्रदीप गंगवार थाना सिरौली क्षेत्र के गांव धनौरा गौरी के सरकारी स्कूल मे प्रधानाध्यापक थे। बताया जा रहा है कि रविवार को वह किसी काम से अपनी कार से शाहबाद के पास गांव रम्पुरा गए थे। शाम को वापस आते समय गांव संग्रामपुर के पास उनकी कार लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिससे कार सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमे कार चला रहे प्रधानध्यापक प्रदीप गंगवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी उनके परिवार को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वही मौका पाकर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली की तलाश में जुटी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव