आंवला, बरेली। बरेली एएनटीएफ टीम और आंवला पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रविवार रात आंवला रामनगर रोड के गांव मऊचंदपुर में एक धर्मकांटे के समीप से एक बाइक पर बैठे व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक थैले में रखीं तीन पन्नियों में 3 किलो 4 सौ 88 ग्राम अफीम, 15 हजार 3 सौ रुपये, एक मोबाइल, और एक एटीम बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह एक अन्य साथी के साथ अफीम का कारोबार करता है। तीन दिन पहले उसका साथी अफीम बदायूं रेलवे स्टेशन से एक झारखंड के व्यक्ति से खरीदकर लाया था। उसके साथी ने एक खरीदार से बात तय होने की कहकर उसे बाइक लेकर ग्राहक को देने के लिए भेजा था। वह ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने अफीम, बाइक आदि कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव