आंवला मे शीतलहर और भूख से गोशाला मे छह गोवंश की मौत, शव नोचते मिले कुत्ते, हंगामा

बरेली। जनपद के आंवला के भोजपुर मढ़ी की गोशाला मे शीतलहर और भूख-प्यास से छह गोवंश की मौत हो गई। मंगलवार की देर रात विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गोशाला को घेर लिया। गोशाला में मरे पड़े गोवंश के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करा दी। आनन-फानन मे अधिकारियों ने गोशाला मे जाकर पड़ताल शुरू कर दी। आंवला के अंतपुर ग्राम पंचायत के मजरा भोजपुर मढ़ी में गोशाला का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत के सहयोग से गोशाला का संचालन किया जा रहा है। गोशाला में गोवंश की दुर्दशा की लगातार सूचना विहिप कार्यकर्ताओं को मिल रही थी। मंगलवार रात को विहिप कार्यकर्ताओं को गोवंश की मौत की सूचना मिली। विहिप कार्यकर्ता मंगलवार रात को ही गोशाला मे पहुंच गए। टॉर्च की रोशनी मे गोशाला में मरे हुए गोवंश को खोज लिया। छह गोवंश सर्दी और भूख-प्यास से दम तोड़ गए। कई तड़पते मिले। गोवंश में ही कई मरे हुए गोवंश को फेंक दिया गया। ठीक से उनको मिट्टी में नही दबाया गया। कुत्ते मरे हुए गोवंश को नोंच रहे थे। कई गोवंश घायल अवस्था में मिले। विहिप के गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाकर दुदर्शा दिखाई। ग्राम प्रधान ने केयर टेकर पर बदइंतजामी के आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लिया। वीडियो वायरल होते हुए डीएम ने जांच के आदेश दे दिए। सीवीओ ने पशुपालन विभाग के डाक्टरों को मौके पर भेजा। मझगवां के बीडीओ भी पहुंचे। देर रात तक विहिप के कार्यकर्ता हंगामा करते रहे। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि भोजपुर मढ़ी की गोशाला मे गोवंश की मौत की वीडियो सामने आई है। घटना की जांच शुरू करा दी है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *