आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के आंवला रामनगर रोड से रेवती जाने वाले मार्ग पर गोकशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन ने 7 से 8 गोवंश की हत्या होने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर, भारी पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंच गये और जेसीबी मंगाकर अवशेषों को दफन कराया। गोकशी की घटना से हिंदू संगठन मे रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष चम्पतपुर गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को उनके गांव के किसानों ने बताया कि रेवती मोड मार्ग के चम्पतपुर गांव निवासी हरिओम माहेश्वरी और उनके आसपास के खेतों में गोकशी की है। मौके पर एक खेत मे रस्सी और चाकू, दो स्थानों पर अवशेष मिले। वही रेवती मोड पर पानी भरी खाई में तीन कट्टो में भरी गोवंश की खाल बरामद हुई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थान पर 7 से 8 गोवंश की हत्या की गयी है। उन्होंने बताया कि मौके पर बडी गाडी के टायर के निशान मिले है। हत्यारे खाल छोंडकर अवशेष अपने साथ ले गये। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि गोकशी की घटना हुई है। राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष पवन कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव