आंवला मे मेला कमेटी सदस्य से मारपीट करने वाले दो लोगो पर मुकदमा

आंवला, बरेली। आंवला के रामलीला मेले मे कमेटी के सदस्य से मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार की रात्रि रामलीला मेला मैदान मे मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी भैरम सिंह यादव के ऊपर दो लोगों ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। शनिवार को कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह पाल के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों ने थाने में शिकायत देकर घटना पर नाराजगी जताई थी। उसके पश्चात तहसील पर प्रदर्शन कर सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से कार्यवाही की मांग की। कमेटी सदस्यों ने बताया कि खेत मालिक प्रदीप और विमल ने भैरम सिंह यादव के साथ मारपीट की है। वह लोग हर साल विवाद करते हैं। ताकि वहां मेला न लगे। जवकि यह मेला थाने के त्योहार रजिस्टर में दर्ज है और कमेटी के पास हाईकोर्ट का आदेश भी है। पुलिस ने शनिवार की देर शाम दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस दौरान पराग गुप्ता, सूरज भान गुप्ता, रामदीन सागर, संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी, अनूप पहलवान, संजीव मोहन शर्मा, योगेश सिंह योगी, रामवीर प्रजापति, जितेंद्र चंद्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *