आंवला मे बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला मे बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में चार प्रमुख संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर अलीगंज रोड से रैली निकालकर तहसील परिसर तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एन राम को सौंपा। संगठनों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग को रिफॉर्म के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। इस निजीकरण से उपभोक्ताओं के साथ मनमानी होगी और कर्मचारियों का शोषण होगा। साथ ही सरकारी संपत्ति को कम दामों में निजी कंपनियों के हवाले कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि निजीकरण से बिजली महंगी हो जाएगी और सरकार का नियंत्रण समाप्त हो जाएगा। यह प्रदर्शन चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण का हिस्सा है। प्रदर्शन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूप सिंह कश्यप, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मक्खनलाल कश्यप और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और विमनेश कुमार, अनुज, दासूराम, किशन स्वरूप, धर्म सिंह, गुलाब सिंह, मुनेंद्र समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *