आंवला मे तहसील परिसर मे भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, चार वकील समेत आठ घायल

बरेली। जनपद की आंवला मे तहसील परिसर गुरुवार को लड़ाई का मैदान बन गया। कोर्ट मे जमीनी विवाद की तारीख पर आए दो गुट आमने-सामने आ गए। एसडीएम कोर्ट के बाहर तहसील परिसर मे जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने भी एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए। कुर्सियां भी फेंककर मारी। इतना ही नही कोर्ट रुम मे रखी बेंच भी उठा ली। मारपीट की घटना से कोर्ट मे अफरातफरी मच गई। एक पक्ष के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए एसडीएम कोर्ट के अंदर भागना पड़ा। घटना में दोनों पक्षों की पैरवी करने वाले चार अधिवक्ताओं सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना के समय शोर सुनकर एसडीएम भी अपने कार्यालय से बाहर निकल आए। लेकिन अधिवक्ता एक दूसरे पर लाठियां व डंडे बरसाते रहे। घटना के बाद दोनों पक्षों व घायल अधिवक्ता थाने पहुंचे। पुलिस के सामने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। घटना की सूचना मिलते ही तहसील परिसर से अधिवक्ता निर्दोष चतुर्वेदी, अवनीश तिवारी, नेकपाल सिंह, रमांकात तिवारी, गंगा प्रसाद शर्मा, सियाराम, शिवदयाल, अफसर खां, सुमित पाहुजा आदि पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। थाना पुलिस ने घायल अधिवक्ताओं सहित आठ लोगों का मेडिकल कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घायलों में दो महिलाएं भी हैं। कोतवाल सिद्धार्थ सिंह के बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। घायल अधिवक्ताओं में एक भाजपा संगठन का पदाधिकारी भी है। जब भाजपाइयों को घटना की सूचना मिली तो कई भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना भी सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायल अधिवक्ता का हाल जाना।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *